देश हर चुनौती से निपटने में सक्षम : प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली : PM Modi in NCC at Cariappa Parade Ground of Delhi Cantonment प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड मैदान में एनसीसी की रैली के बाद कैडेटों को संबोधित करते हुए चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में दस महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने चीन के इरादों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा,  बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है। वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है। उन्होंने कहा कि सरकार सशस्त्र सेनाओं को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हर कदम उठा रही है और हमारी सेनाओं के पास बेहतरीन ‘वार मशीन’ हैं। बुधवार को फ्रांस से तीन राफेल लड़ाकू विमानों की ताजा खेप के देश में पहुंचने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन विमानों में आकाश में उड़ान के दौरान ही ईंधन भरा गया और इसमें हमारे मित्र दिशों संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और ग्रीस ने सहयोग किया। इससे दुनिया में भारत के बढ़ते महत्व का पता चलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सेनाओं की जरूरतों को देश में ही पूरा करने का बीड़ा उठाया है। स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी धमक आकाश से समुद्र तक सुनाई दे रही है और अब वायु सेना को 80 से भी अधिक तेजस विमान दिये जायेंगे। जल्द ही भारत रक्षा उत्पादों के आयातक से निर्यातक की भूमिका में दिखाई देगा। कोरोना के कालखंड को चुनौतीपूर्ण बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह अपने साथ अवसर भी लेकर आया है देश के लिए कुछ कर गुजरने का , उसे आत्मनिर्भर बनाने का। उन्होंने कहा,  इन सभी लक्ष्यों की प्रप्ति में भारत की युवा शक्ति की भूमिका और युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। आप सभी के भीतर मैं एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं।

Leave a Reply