लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री व एग्जिट गेट बंद

नयी दिल्ली: राजधानी की हालात देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  ने अहम फैसला लिया। डीएमआरसी ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया है। इस स्टेशन पर यात्रियों को ना तो एंट्री मिलेगी और ना ही एग्जिट मिलेगा। वहीं, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बंद रहेगी, हालाकि यहां यात्रियों के लिए एग्जिट गेट खुला रहेंगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्री सेवाएं सामान्य हैं। माना जा रहा है कि डीएमआरसी ने यह निर्णय किसान के दोबारा संभावित उपद्रव के चलते किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए प्रदर्शन के चलते मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के करीब 47 स्टेशनों को बंद करना पड़ा। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। हालांकि, रात आठ बजे फिर से सभी मेट्रो स्टेशन पर परिचालन समान्य कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.