मुंबई: दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह के जीवन पर बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार उमंग कुमार फिल्म बनाने जा रहे हैं। ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ और ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के बाद निर्देशक उमंग कुमार ने फौजा सिंह पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। यह फिल्म सिख सुपरमैन के नाम से मशहूर मैराथन धावक फौजा सिंह पर आधारित है। यह फिल्म मशहूर दिवंगत लेखक खुशवंत सिंह की किताब ‘टर्बन टोर्नेडो पर आधारित होगी। फिल्म का नाम ‘फौजा’ होगा। फौजा सिंह ने अपनी उम्र के 80 से अधिक बसंत पार करने के बाद मैराथन में हिस्सा लेना शुरू किया। वह कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्हें ‘टर्बेंड टॉर्नेडो’ , बाबा’ और ‘सिख सुपरमैन’ कहा जाता है। उमंग कुमार ने कहा, ‘‘फौजा सिंह की कहानी उनके खिलाफ खड़ी की गई बाधाओं को दर्शाती है। उनकी इच्छाशक्ति उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करती है, जिन्हें समाज और उनकी उम्र के कारण चुनौती दी गई।