भारत- आस्ट्रेलिया की रहेगी नजर आईसीसी की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर

ब्रिस्बेन : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए निर्णायक जंग शुक्रवार से ब्रिस्बेन के मैदान पर शुरू होने जा रही है जिसमें सीरीज जीत के साथ-साथ आईसीसी की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग दांव पर रहेगी। भारत और आस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी के साथ चौथे टेस्ट में प्रवेश करने जा रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था जबकि भारत ने मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की। सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ और अब सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन में चौथे और निर्णायक टेस्ट से होगा। यदि भारत ब्रिस्बेन टेस्ट को जीतता है या ड्रा खेलता है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखेगा क्योंकि भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया से पिछली सीरीज 2-1 से जीती थी। यदि आस्ट्रेलिया सीरीज जीतता है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक पोजीशन पर पहुंच जाएगा। यदि भारत ने चौथा टेस्ट जीता या सीरीज 1-1 से बराबर रही तो न्यूज़ीलैंड नंबर एक बना रहेगा। मौजूदा रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड 118 अंकों के साथ पहले, आस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे और भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत इस टेस्ट से पहले अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है और उसने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश घोषित नहीं की है जबकि आस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी है और टीम में एक परिवर्तन किया है। मार्कस हैरिस को चोटिल विल पुकोवस्की की जगह टीम में शामिल किया है। पुकोवस्की कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारत को यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी है तो उसे ब्रिस्बेन मैदान में अपना इतिहास बदलना होगा। इस मैदान पर भारत कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। ब्रिस्बेन का मैदान आस्ट्रेलिया का अजेय किला माना जाता है जहां उसने पिछले 33 वर्षों में कभी हार का सामना नहीं किया है और वह इस मैदान पर भारत से कभी नहीं हारा है। आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पिछले सात टेस्ट लगातार जीते हैं। आस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में आखिरी बार हार नवम्बर 1988 में मिली थी जब उसे वेस्ट इंडीज ने नौ विकेट से हराया था। भारत ने ब्रिस्बेन में छह टेस्ट खेले हैं जिसमें पांच में उसे हार मिली है और 2003 में खेला गया टेस्ट ड्रा रहा था। भारत इस सीरीज के पहले तीन टेस्टों में मैच की पूर्वसंध्या तक अपनी एकादश घोषित करता आया था लेकिन चौथे टेस्ट की पूर्वसंध्या तक उसने अपनी एकादश घोषित नहीं की है।

Leave a Reply