जॉर्जिया में मिला ब्रिटेन कोरोना के नए स्वरूप का पहला मामला

वाशिंगटन : अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में ब्रिटेन में खोजे गए कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। प्रांत के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा,जॉर्जिया में एक फार्मेसी द्वारा एक वाणिज्यिक प्रयोगशाला को भेजे गए नमूने के विश्लेषण के दौरान ब्रिटेन और अन्य देशों में खोजे गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। विभाग ने बताया कि संक्रमित 18 वर्षीय युवक है, उसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है और वह घर में आईसोलेशन में है। उन्होंने कहा कि विभाग इस युवक के संपर्क करीबियों की पहचान कर रहा है और उनकी बारीकी से जांच तथा कोरोना के नए स्वरूप का परीक्षण किया जाएगा। न्यूयॉर्क प्रांत में ब्रिटेन कोरोना के नए स्वरूप पाए जाने के ठीक एक दिन बाद जॉर्जिया प्रांत में इस तरह का मामला सामने आया है। कोलोराडो और कैलिफोर्निया में भी ऐसे मामले पाए गए है।

 

Leave a Reply