हैदराबाद : पुलिस ने करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करनेवाली महिला को गिरफ्तार किया। मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
बताया गया कि हैदराबाद में राजभवन मार्ग पर स्थित सेठी टॉवर्स के इन्वेस्टर्स पी विजय और एन राजू के पास 2013 में कुकटपल्ली क्षेत्र के वसंत नगर का श्रीनिवास राजू, केपीएचबी की सामला पद्मजा, उसका पति सामला नर्सी रेड्डी, बहन विजयालक्ष्मी, सुरेश बाबू आयें। पद्मजा ने कहा था कि गोपनपल्ली में सर्वे नंबर 124/2 से 124/5 के बीच उसकी 6.20 एकड़ जमीन है। उस जमीन पर विल्ला बनाना चाहती है। जमीन पर बैंक का लोन लिया हुआ है। उस लोन को चुकाने पर जमीन वह अपनी जमीन पी विजय और एन राजू के नाम कर देगी।
पद्मजा और इन्वेस्टरों के बीच बैंक का ऋण चुकाने और जमीन नाम से करने को लेकर लिखित तौर पर समझौता हुआ। पी विजय और एन राजू ने बैंक का 5 करोड़ रुपये ऋण चुकाया और अतिरिक्त 3 करोड़ रुपये का निवेश भी किया। इस बीच पद्मजा और साथी लोगों ने बैंक से कागजात वापस ले लिये, लेकिन उसे समझौते के मुताबिक इन्वेस्टरों को नहीं सौंपे।