औवैसी बंधुओं के गढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार-हैदराबाद निकाय चुनाव

हैदराबाद में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा पूरी ताकत झोंक दी हैl ओवैसी के गढ़ में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने लगातार चुनाव प्रचार कर चुनावी सरगर्मिया तेज कर दी है

हैदराबाद  :  हैदराबाद में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा पूरी ताकत झोंक दी हैl ओवैसी के गढ़ में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने लगातार चुनाव प्रचार कर चुनावी सरगर्मिया तेज कर दी हैl आपको बता दें कि GHMC चुनाव को लेकर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचेl ओवैसी के गढ़ में पहुंचने के बाद अमित शाह ने सबसे पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की। आपको बता दें कि चुनाव में अब तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई नेता हैदराबाद का दौरा कर चुके हैंl

अमित शाह ने कहा कि मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि मजलिस के साथ आप गुप्त समझौता क्यों करते हो? इतनी हिम्मत क्यों नहीं है कि मजलिस के साथ खुले आम सीटें शेयर करेंl हम हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं। हम हैदराबाद को तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं

जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने सिकंदराबाद में रोड सो किया इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक शामिल रहे। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां शनिवार को जनसभा को संबोधित कियाl गौरतलब है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक हैl यह नगर निगम चार जिलों को कवर करता हैl जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैंl इस पूरे इलाके में विधानसभा की 24 सीटें और लोकससभा की 5 सीटें आती हैंl पिछले नगर निकाय चुनावों में बीजेपी के हिस्से में केवल 4 सीटें आई थीl जबकि TRS को 99 और AIMIM को 44 सीटें मिली थीl

 

Leave a Reply