चक्रवाती तूफान से तीन मरे, अन्य तीन घायल

चेन्नई: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और इतने ही लोग घायल हो गए। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि चक्रवाती तूफान निवार की चपेट में आने से राज्य में तीन लोगों की जान चली गयी और अन्य तीन घायल हो गए। मरक्कनम और पुड्डुचेरी में गुरुवार सुबह निवार के टकराने के बाद तेज हवाओं के साथ तूफान के आगे बढ़ने के दौरान इससे 89 झोपड़यिों और 12 घरों सहित कुल 101 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा 26 मवेशी और बकरियां तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण मर गयीं। तूफान के कारण 380 पेड़ों के उखड़ने के मामले सामने आये और सभी पेड़ों को हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने कुल 3085 राहत शिविर बनाए हुए थे जिनमें 93,030 पुरुष और 94,105 महिलाओं तथा 40,182 बच्चों सहित 2,27,317 लोग रूके हुए हैं। सरकार ने इसके अलावा 921 चिकित्सा शिविर, 234 मोबाइल शिविर स्थापित किए है जिसका 73,491 लोगों ने लाभ उठाया है। तेज हवाओं के कारण कुल 19 बिजली के खम्भे गिर गए थे लेकिन बाद में बिजली विभाग ने इन सभी को फिर से खड़ा कर दिया है। चक्रवाती तूफान के कारण 14 एकड़ में फैले केले के पेड़ पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.