कोरोना संक्रमण के 61 फीसदी नये मामले देश के छह राज्यों के

नयी दिल्ली :  देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 44,489 मामलों की पुष्टि की गयी, जिनमें से 60.72 प्रतिशत मामले देश के छह राज्यों के हैं और केरल सर्वाधिक 6,491 नये मामलों के साथ शीर्ष पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण के जिन 44,489 नये मामलों का पता चला , उनमें से 60.72 प्रतिशत मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के हैं। केरल में इस अवधि में सर्वाधिक 6,491 नये मामलों की पुष्टि हुई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 6,159, दिल्ली में 5,246, पश्चिम बंगाल में 3,528, राजस्थान में 3,285 और उत्तर प्रदेश में 2,305 नये मामलों का पता चला। इसी तरह पिछले 24 घंटे के दौरान जिन 524 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, उनमें से 60.50 प्रतिशत संक्रमित दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के थे। दिल्ली में इस दौरान सबसे अधिक 99 संक्रमितों की मौत हुई। इसके अलावा महाराष्ट्र के 65, पश्चिम बंगाल के 51, हरियाणा के 42, पंजाब के 31 और उत्तर प्रदेश के 29 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply