चुनाव आयोग ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

भोपाल:  कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम कहे जाने के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य पार्टी नेता राज्य में विभिन्न जगहों पर धरने पर बैठे  मौन व्रत रखा। चुनाव आयोग ने   भाजपा की महिला उम्मीदवार इमरती देवी के खिलाफ कमलनाथ द्वारा की गयी इस टिप्पणी पर सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, हमने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह मंगलवार को आयोग को मिल जाएगी। इसके आधार पर आयोग विचार करेगा। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी यह मामला चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है। चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा, जब तक हमें एनसीडब्ल्यू से संदेश मिला, हम मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांग चुके थे।

Leave a Reply