चक्रवाती तूफान YAAS से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे PM मोदी

नयी  दिल्ली।चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित  बंगाल और ओडिशा का  शुक्रवार को दौरा करेंगे पीएम मोदी। सबसे पहले वे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचकर रिव्यू मीटिंग करेंगे। इसके बाद मोदी बालासोर, भद्रक और पूर्वी मेदिनीपुर का हवाई सर्वे करेंगे।इसके बाद वे बंगाल में  समीक्षा बैठक करेंगे।

यास’ से 20 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

चक्रवाती तूफान ‘यास’ के चलते 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बारिश के कारण बंगाल में काफी घर टूट गए है और दोनों ही राज्‍यों में 4 लोगों की मौत हो गई है।यास चक्रवात ने बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, दक्षिण 24 परगना और झारग्राम जिलों में नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जगतसिंह पुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, केंओझार और मयूरभंज जिले यास चक्रवात से प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply