कोविड मेडिकल किट जल्द बांटे जाएंगे : सेमवाल

देहरादून । उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही कोविड मेडिकल किट बांटे जाएंगे। इस व्यवस्था को धरातल पर उतराने के लिए पंचायतीराज विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सबसे पहले प्रशिक्षण के लिए प्रोग्राम तैयार करेगा। उसके बाद कोविड मेडिकल किट आंगनबाड़ी कार्यकत्री और ग्राम प्रधान मिलकर गांवों में बांटेंगे। इस क्रम में प्रशिक्षण के दौरान 3 स्लाट बनाए गए हैं। ताकि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आए। 19 मई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम खत्म हो जाएगा। उसके तुरंत बाद कोविड मेडिकल किट बांटे जाएंगे।

सेमवाल के मुताबिक पंचायत प्रतिनिधियों को टीकाकरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। जिला प्रशासन तय करेगा कि कब जन प्रतिनिधियों को टिका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उत्तरकाशी के सभी विकास खंड मुख्यालयों में ग्राम प्रधानों और पंचायत के प्रतिनिधियों को टीकाकरण करा दिया गया है।

1 Comment
  1. editor says

    gud

Leave a Reply