काठमांडू। नेपाल में कोरोना से हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं। कोरोना के रोज हजारों की संख्या में नए मरीज़ मिल रहे है और सैकड़ों मौतें हो रही है। नेपाल में कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है। ऑक्सीजन को लेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की नजर भारत पर टिकीं है।
कोरोना से जान बचाने के लिए सबसे जरूरी हथियार यानी लिक्विड ऑक्सीजन नेपाल के पास नहीं है। लिहाज़ा नेपाल को उम्मीद है कि भारत उन्हें मदद करेगा। रंजन भट्टाराय ने कहा, ‘नेपाल में ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यहां ऑक्सीजन की डिमांड 10 गुना बढ़ गई है। हम लोग भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं।
हाल के दिनों में चीन ने नेपाल को कोरोना वैक्सीन की 8 लाख डोज़ दान में दिए हैं। नेपाल को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवा शिल्ड वैक्सीन की भी 10 लाख डोज़ मिले हैं। जबकि सीरम के साथ नेपाल की 20 लाख डोज़ की डील हुई थी। नेपाल को उम्मीद है कि उन्हें भारत से जल्द वैक्सीन की और डोज़ मिलेगी।