नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने आज पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी। डब्लूवी रमन की जगह लेंगे पोवार । रमन ने ट्विटर के जरिये पोवार को इस पद के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
BCCI ने इस पद के लिए विज्ञापन निकाला था और इसके लिए उसे 35 आवेदन मिले थे। सुलक्षणा नायक, मदन लाल और रूद्र प्रताप की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने आवेदकों का साक्षात्कार किया था और वे सर्वसम्मति से पोवार के नाम पर सहमत हो गए।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी पोवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे खेले और कुल 40 अंतराष्ट्रीय विकेट लिए। अपने खेलने के करियर के बाद वह क्रिकेट कोंचिंग में आये और ईसीबी लेवल 2 प्रमाणित कोच बने। वह बीसीसीआई-एनसीए लेवल 2 कोंचिंग कोर्स में भी शामिल हुए। पोवार दूसरी बार महिला टीम के कोच बने हैं।