नई दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा की केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली को मिलने वाली को वैक्सीन की डोज की सप्लाई रोक दी गई। सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन की डिमांड की थी। 67 लाख कोविशील्ड और 67 लाख कोवैक्सीन मांगी गई थी, लेकिन भारत बायोटेक की तरफ से कल हमें चिट्ठी लिखकर बताया गया कि वे हमें वैक्सीन नहीं दे सकते। भारत बायोटेक की तरफ से कहा गया है कि संबंधित सरकारी अधिकारी के कहने से हम आगे सप्लाई नहीं कर पाएंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई बंद है। इसके चलत हमें 70 सेंटर बंद करने पड़े हैं। वैक्सीन का बंटवारा केंद्र सरकार कर रही है। केंद्र सरकार को स्थिति की गंभीरता समझनी चाहिए.सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की भारी कमी है।
यह भी पढ़े–केजरीवाल ने केंद्र से की वैक्सीन के उत्पाद बढ़ाने की अपील
यह भी पढ़े-हमास ने इजराइल पर दागे 100 रॉकेट,एक भारतीय महिला की मौत, लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा