गाजा । इजरायल और हमास के बीच जारी तनाव अब हिंसक हो चुका है। दोनों पक्षों के बीच हुए हमलों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। हमास ने भी इजरायल पर करीब 100 रॉकेट दागे हैं। इस जंग में अब तक 35 फलस्तीनी और 3 इजरायली मारे जा चुके हैं।
बता दें कि रॉकेट हमले में भारतीय महिला की मौत हुई है। महिला केरल की रहने वाली थी और उसका नाम सौम्या संतोष था, जो कि 7 साल से इजरायल में रह रही थी और एक घरेलू सहायिका के तौर पर वहां काम करती थी। उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर जिस वक्त रॉकेट गिरा उस वक्त वो वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी।
इजरायली सेना का कहना है कि हमले में कम से कम 16 आतंकी मारे गए हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कोनरिकस के अनुसार हमास ने इजरायल पर लगभग दो सौ राकेट दागे हैं।सरकार ने प्रदर्शनों के चलते लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा की है। इस दौरान तीन धार्मिक स्थल और कई दुकानों को आग लगा दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।