उत्तराखंड में फिर फटा बादल, कई दुकाने हुई ध्वस्त, अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड  में आज फिर बादल फटने की घटना सामने आई है। मंगलवार को  देवप्रयाग में बादल फटने से आए जलसैलाब में कई भवन जमींदोज हो गए। शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है।

कोविड कर्फ्यू के कारण जनहानि होने से बच गई। मलबे के कारण भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया है। टिहरी एसएचओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 12-13 दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। हमने लोगों को अलर्ट कर दिया है। रेस्क्यू का काम चल रहा है।पुलिस को अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अगर कोरोना कर्फ्यू की स्थिति नहीं होती तो बड़ी संख्या में जन हानि हो सकती थी।सात मई को नई टिहरी में जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला में भी बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ था। कई घरों में मलबा घुस गया जबकि गांव के करीब 16 लोगों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं।

Leave a Reply