नयी दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है। देश में लोगों को कोरोना टीके की 17 करोड़ खुराकें दे दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़ा तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे।
भारत में स्वास्थ्यकर्मियों को खुराकें देने के साथ 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इसके बाद 2 फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ। इसके बाद अलग-अलग उम्र समूहों के लिए टीके देने की शुरुआत की गई।
देश 66.79 प्रतिशत टीकाकरण में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश की भागीदारी है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के 114 वें दिन (नौ मई) को टीके की 6,89,652 खुराकें दी गयी।
वहीं कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देशभर में कोविड के आए 3,66,161 नए मामलों में से 73.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली और 10 राज्यों में दर्ज किए गए हैं।इन तीन राज्यों के अलावा अन्य राज्य केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा है।
यह भी पढ़ें-“सांकेतिक होता कुंभ तो बेकाबू नहीं होता कोरोना”
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में नि: शुल्क राशन वितरण शुरू
यह भी पढ़ें-आओ चलो पप्पू हो जाएं