लखनऊ: सपा नेता आजम खान की संक्रमण से तबियत खराब हो गयी है। हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें दस लीटर प्रति मिनट के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। प्रशासन ने मेदांता में भर्ती किया है।आजम खाने ने मेदांता अस्पताल आने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे को भी इलाज के लिए मेदांता ले जाया जाएगा, तभी वो अधिकारियों के साथ चलेंगे। इस पर अधिकारी तैयार हो गए और दोनों पिता-पुत्र को लखनऊ मेदांता अस्पताल लाया गया।सीतापुर जिला कारागार के डिप्टी जेलर ओंकार पांडेय ने बताया कि आजम खान और अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।