विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत कई
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करार पर हस्ताक्षर कर परियोजना को औपचारिक
स्वीकृति। प्रधानमंत्री ने कहा कि समझौता पत्र पर हस्ताक्षर महज एक कागज पर
दस्तखत भर नहीं है बल्कि या समूचे बुंदेलखंड के सुनहरे भविष्य की भाग्य रेखा है
जल प्रबंधन के इस प्रयास से बुंदेलखंड की प्यास भी बुझेगी और प्रगति भी होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस परियोजना के जरिए पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की नदी जोड़ो परियोजना इस संकल्प सरकार होने
जा रही है राष्ट्रीय महत्व की इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की
केन बेतवा नदी को जोड़ने के साथ हो रहा है इस समझौते से उत्तर प्रदेश में
बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा झांसी महोबा ललितपुर एवं हमीरपुर में कुल दूसरे का
100000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई उपलब्ध होगी। योगी ने कहा इस परियोजना के
अंतर्गत मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में केन नदी पर दो धनबाद बनाया जाएगा जिससे
221 किलोमीटर लंबी लिंक चैनल निकाली जाएगी जो कि झांसी के निकट बरुआ
में बेतवा नदी को जल उपलब्ध कराएगी केन बेतवा लिंक नहर पर उत्तर प्रदेश की
जरूरत के अनुसार आउटलेट प्रदान करते हुए महोबा हमीरपुर झांसी जिलों में वर्ष
काल में जल उपलब्ध कराते हुए इन जिलों में पूर्व में बने बांध जो विगत कई वर्षों से
भरे नहीं जा सकते हैं उसे भी जल उपलब्ध कराया जाएगा श्री योगी ने इस योजना
को बुंदेलखंड के स्वर्णिम अध्याय का कहां।