नए साल में संकल्प की शक्ति पर बोले पीएम मोदी, महाभारत के श्लोक से दिया प्रेरक संदेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष के अवसर पर देशवासियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए जीवन में दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया है। उन्होंने महाभारत के एक प्रसिद्ध श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हुए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने संदेश में कहा कि वे कामना करते हैं कि आने वाला समय हर व्यक्ति के लिए सफलता लेकर आए। उन्होंने लिखा कि नए वर्ष में सभी अपने संकल्पों को पूर्ण करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश के साथ महाभारत के उद्योगपर्व का श्लोक साझा किया—
“उत्थातव्यं जागृतव्यं योक्तव्यं भूतिकर्मसु।
भविष्यतीत्येव मनः कृत्वा सततमव्यथैः॥”

इस श्लोक का भावार्थ है कि व्यक्ति को सदैव जागरूक, सक्रिय और कर्मशील रहना चाहिए। मन में यह विश्वास होना चाहिए कि उसका प्रयास अवश्य सफल होगा। बिना चिंता किए निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना ही सफलता का मार्ग है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश नए वर्ष की शुरुआत में लोगों को आत्मविश्वास, कर्मनिष्ठा और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे संकल्प के साथ आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.