क्या बदल जाएगा मध्य-पूर्व का समीकरण? ट्रंप–बिन सलमान बैठक में F-35, AI चिप्स और मेगा निवेश पर तगड़ी चर्चा

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के बीच व्हाइट हाउस में हुई हाई-प्रोफाइल बैठक ने वैश्विक राजनीति और रक्षा रणनीति को लेकर कई बड़े संकेत दिए। सात साल बाद व्हाइट हाउस पहुंचे MBS का स्वागत ट्रंप ने सैन्य सम्मान, तोपों की सलामी और जेट फ्लाईओवर के साथ किया, जो इस मुलाकात की अहमियत को साफ दर्शाता है।

बैठक में दोनों देशों के बीच परमाणु तकनीक समझौते की चर्चा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका सऊदी अरब को परमाणु तकनीक ट्रांसफर करने की दिशा में विचार कर रहा है। हालांकि उन्होंने इस पर कोई ठोस समयसीमा नहीं बताई। इसी दौरान अब्राहम समझौतों पर भी बातचीत हुई। ट्रंप ने दावा किया कि सऊदी अरब की ओर से “सकारात्मक संकेत” मिले हैं, जबकि MBS ने स्पष्ट किया कि उनका देश समझौते का हिस्सा बनने के लिए तैयार है, लेकिन फिलिस्तीन के लिए दो-राज्य समाधान का स्पष्ट रोडमैप भी चाहता है।

रक्षा क्षेत्र में भी बड़े ऐलान हुए। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका सऊदी अरब को अत्याधुनिक एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स की बिक्री को मंजूरी देने पर काम कर रहा है। यह वही व्यवस्था होगी जो इज़रायल के लिए लागू है। यह डील अगर पूरी होती है, तो मध्य-पूर्व के शक्ति संतुलन में बड़ा बदलाव हो सकता है।

तकनीकी क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच नई राह खुलती दिखी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन्नत एआई चिप्स की बिक्री की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है, जो अमेरिकी निर्यात नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

निवेश के मोर्चे पर भी भारी-भरकम घोषणा हुई। ट्रंप के अनुसार, सऊदी अरब ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 600 अरब डॉलर निवेश करने पर सहमति जताई है। बातचीत के दौरान MBS ने इसे बढ़ाकर लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का संकेत दिया।

पत्रकारों ने जब ट्रंप परिवार के बिज़नेस हितों पर सवाल उठाए, तो ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनका किसी बिज़नेस से कोई लेना-देना नहीं है। जमाल ख़ासोगी हत्याकांड पर पूछे गए सवालों पर ट्रंप ने दावा किया कि MBS को इसकी जानकारी नहीं थी।

यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब ट्रंप प्रशासन अमेरिका–सऊदी साझेदारी को रक्षा, रणनीति और निवेश के नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.