बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 इस बार अपनी 70वीं वर्षगांठ के मौके पर अहमदाबाद में आयोजित हुआ। गुजरात टूरिज्म के सहयोग से हुए इस भव्य आयोजन में ग्लैमर, स्टार पॉवर और फिल्मी जादू का ऐसा संगम देखने को मिला कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे किंग खान शाहरुख खान, जिन्होंने पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर की होस्टिंग की कमान संभाली। अपने सिग्नेचर पोज़ और करिश्माई अंदाज़ से शाहरुख ने रेड कार्पेट पर धूम मचा दी। जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
इस खास शाम की शोस्टॉपर रहीं कृति सेनन, जिनका एलीगेंट और ग्लैमरस लुक रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचता रहा। वहीं अनन्या पांडे ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी। उन्होंने “हम दिल दे चुके सनम” के लोकप्रिय गीत ‘मन मोहिनी’ पर परफॉर्म किया, और उनकी एनर्जी व ग्रेस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
अवॉर्ड्स की बात करें तो इस साल दो फिल्मों ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी — ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’।
‘किल’ ने तीन अवॉर्ड्स — बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्शन और बेस्ट साउंड डिजाइन— अपने नाम किए। वहीं लापता लेडीज ने बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
स्टेज पर शाहरुख खान के साथ करण जौहर की होस्टिंग जोड़ी ने हंसी और मनोरंजन से शो को यादगार बना दिया। नितांशी गोयल अपने येलो गाउन में रेड कार्पेट की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं, और उनका लुक इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।
कुल मिलाकर, 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 बॉलीवुड के ग्लैमर, परफॉर्मेंस और एंटरटेनमेंट का शानदार संगम साबित हुआ — जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।