सत्यनारायण मिश्र
गुवाहाटी।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उनका प्रदेश आज उद्योग स्थापना के लिए देश का सबसे उपयुक्त गंतव्य बन चुका है। उन्होंने असम के उद्योगपतियों और निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य की केंद्रीय स्थिति, प्रचुर बिजली-पानी, कुशल श्रमशक्ति और बेहतरीन लॉजिस्टिक्स सुविधाएं निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती हैं।
गुवाहाटी में आयोजित ‘इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश और असम का 5,000 साल पुराना सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्ता है, जो श्रीकृष्ण और माता रुक्मणी के प्रसंग से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश ‘फायदे का सौदा’ है और सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। रोजगार आधारित उद्योगों के लिए प्रति श्रमिक 5,000 रुपये की सब्सिडी सहित बिजली, पानी और कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
पीएम मित्र पार्क: निवेश का सुनहरा अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन हो चुका है। यह पार्क निवेशकों के लिए एक अनूठा अवसर है। उन्होंने निवेशकों से इस पार्क या राज्य के किसी भी क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का आग्रह किया।मध्यप्रदेश और असम: साझा विकास की संभावनाएं
डॉ. यादव ने असम के सांस्कृतिक गौरव स्व. भूपेन हजारिका और स्व. जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और असम कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं। मध्यप्रदेश का बाघ और असम का गैंडा वन्यजीव आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों राज्यों के वनों को समृद्ध कर सकते हैं। उन्होंने चीता पुनर्वास परियोजना का उदाहरण देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में विलुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित करने की दिशा में काम हो रहा है।बिजली उत्पादन और ग्रीन एनर्जी में अग्रणी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश बिजली उत्पादन में अग्रणी है और दिल्ली मेट्रो सहित कई शहरों को बिजली आपूर्ति करता है। राज्य ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सौर और पवन ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। औद्योगिक विकास के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और 18 नई नीतियां लागू की गई हैं, जो निवेशकों को त्वरित सुविधाएं प्रदान करती हैं।
उद्योगपतियों का उत्साह, निवेश के प्रस्ताव
सेशन में असम के प्रमुख उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई। फार्मास्युटिकल, प्लास्टिक, पर्यटन, सीमेंट, और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव दिए गए। फिक्की असम के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम धानुका ने कहा कि पारदर्शी नेतृत्व के कारण मध्यप्रदेश निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा है।प्रमुख सचिव का निवेशकों को निमंत्रण
प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक लाख एकड़ का लैंड बैंक, पावर सरप्लस स्थिति और खनिज संसाधनों में अग्रणी स्थान है। उन्होंने निवेशकों से मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने का आग्रह किया, जहां 30 दिनों में उद्योग शुरू करने की सुविधा उपलब्ध है।आभार और निमंत्रण
आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना ने असम के उद्योगपतियों और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों का स्वागत करने को तैयार है। सेशन में मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं पर एक प्रोमोशनल फिल्म ‘मध्यप्रदेश–अनंत संभावना’ भी प्रदर्शित की गई।