सत्यनारायण मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार
गुवाहाटी:यात्री सुविधा बढ़ाने और बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करने के लिए, रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसी रेलवे) के अधीन विभिन्न एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लिए 37 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरावों को मंजूरी दी है।
पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया है कि डिमा हसाओ जिले में अगरतला – आनंद विहार – अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का न्यू हाफलॉंग स्टेशन और रंगिया – सिलचर – रंगिया एक्सप्रेस का न्यू हारांगाजाओ स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। इसके अलावा, कोकराझाड़ स्टेशन पर अब डिब्रूगढ़ – लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव होगा और सेनचोवा जंक्शन पर ताम्बरम – सिलघाट टाउन – ताम्बरम एक्सप्रेस एवं अलीपुरद्वार – सिलघाट टाउन – अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का ठहराव होगा।
असम के अन्य प्रमुख स्थानों में गोपालपाड़ा टाउन स्टेशन शामिल है, जहां अब कोलकाता – सिलघाट टाउन – कोलकाता एक्सप्रेस और राँची – कामाख्या – राँची एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के लिए ठहराव होगा तथा सरभोग स्टेशन पर दिल्ली – कामाख्या – दिल्ली एक्सप्रेस और ताम्बरम – न्यू तिनसुकिया – ताम्बरम एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी दी गई है। बासुगांव स्टेशन को सियालदह – सबरूम – सियालदह एक्सप्रेस के लिए, जबकि आगमनी स्टेशन को अलीपुरद्वार – सिलघाट टाउन – अलीपुरद्वार एक्सप्रेस के लिए मंजूरी मिली है। वहीं, बराक वैली क्षेत्र में, कायस्थग्राम पर अगरतला – सिलचर – अगरतला एक्सप्रेस और काटाखाल जंक्शन पर गुवाहाटी – सिलचर – गुवाहाटी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दी गई है।
असम के अलावा, पश्चिम बंगाल में भी कई स्टेशनों पर ठहराव की मंजूरी दी गई है। आजमनगर रोड पर सियालदह – अलीपुरद्वार – सियालदह एक्सप्रेस, सियालदह – सबरूम – सियालदह एक्सप्रेस और सियालदह – सिलचर – सियालदह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के ठहराव दिए गए है। इसी तरह, कुमेदपुर, सुधानी, तैयबपुर और तेलता जैसे स्टेशनों पर कटिहार – सिलीगुड़ी टाउन – कटिहार एक्सप्रेस और लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी गई है। ओल्ड मालदा और रौतारा को भी डेमू और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं के लिए शामिल किया गया है, जिससे स्थानीय और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी।