डॉ.एस.राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नागरिक सुरक्षा योद्धा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रजरप्पा(रामगढ़)।डॉ. एस. राधाकृष्णन् शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा, (लारी)में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नागरिक सुरक्षा योद्धा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। सर्वप्रथम् महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय प्रभाकर एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार उपाध्याय के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। तत्पश्चात बी०एड० प्रशिक्षुओं ने सुकरीगढ़ा, लारी गाँव का भ्रमण किया तथा नागरिक सुरक्षा योद्धा कार्यक्रम के तहत सर्तक रहने, जागरूक रहने, भ्रमित ना होना इत्यादि बातों को ग्रमीणों के साथ साझा किया। साथ ही प्रशिक्षुओं ने रैली के माध्यम से पूरे गाँव में घूम-घूम कर तथा नारे लगा लगा कर लोगों को नागरिक सुरक्षा योद्धा बने रहने की बात कही।

सम्पूर्ण कार्यक्रम की देखरेख राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक राम के द्वारा सम्पन्न किया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों में सहायक प्राध्यापक मो. परवेज अखतर, डॉ. अशोक राम, नयन कुमार मिश्रा, इन्दु कुमारी झा व्याख्याताओं में मुरारी कुमार दुबे, बाबुचन्द प्रसाद, सुलेखा कुमारी, वरूण कुमार तथा कर्मचारियों में नन्दलाल कुमार, श्रेया गुप्ता, बबलु कुमार, दीप्ति लकड़ा इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply