मुंबई। साउथ से लेकर नॉर्थ तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले एनटीआर, जिन्हें प्यार से ‘मैन ऑफ द मासेस’ कहा जाता है, उन्होंने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 के टीज़र से एक बार फिर साबित कर दिया कि वे वाकई एक पैन इंडिया सुपरस्टार हैं।
जैसे ही वॉर 2 का टीज़र रिलीज़ हुआ, एनटीआर की सुपर-स्पाई अवतार की चर्चा हर ओर होने लगी और सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। देशभर से मिल रहे प्यार से एनटीआर गदगद हैं।
वे कहते हैं, “एक एक्टर होने का सबसे बड़ा आशीर्वाद यह है कि आपको लोगों से बिना शर्त के बेशुमार प्यार मिलता है। यह एक बेहद कीमती और दुर्लभ अनुभव है, और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूँ कि मुझे वॉर 2 के लिए यह मिल रहा है। इस फिल्म में मेरा किरदार मेरे लिए एक नया अनुभव था, और इसे निभाने में मुझे बेहद मज़ा आया।”
एनटीआर बताते हैं कि उन्होंने इस किरदार में अपनी पूरी जान झोंक दी है और अब जब दर्शकों की ओर से इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, तो वह बेहद रोमांचित हैं।
वे कहते हैं, “यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। जब आप अपने किरदार में इतनी भावनाएँ, इतनी ऊर्जा और इतनी गंभीरता डालते हैं, तो इस तरह का रिस्पॉन्स पाकर जो खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयाँ नहीं की जा सकती।”
वे कहते हैं, “वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने हमेशा सिनेमा और बॉक्स ऑफिस के नए मापदंड तय किए हैं, और मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म की यह शुरुआत इतनी जबरदस्त रही है। अब 14 अगस्त को थिएटर में इस पागलपन को बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार है।”
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2, 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएँगी।