‘मन की बात’ में उत्तराखंड के हस्तशिल्पकार का जिक्र, प्रदेश में उत्साह

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण में रविवार को उत्तराखंड के हस्तशिल्पकार जीवन चंद्र जोशी का उल्लेख होने पर प्रदेश में उत्साह का माहौल है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज सहित कई नेताओं ने इसे ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान को बढ़ावा देने वाला बताया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आज प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद कहा कि देवभूमिवासियों के हाथों में जादू और सामर्थ्य है, वहीं हमारे अघोषित ब्रांड एंबेसडर भी स्वयं मोदी हैं। बस हमें स्थानीय उत्पाद की खपत और निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की जरूरत है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग मण्डल की बूथ संख्या 36 पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। कहा कि मन की बात सही में मन को छूती है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं के पराक्रम, मधुमक्खी पालन, शेरों की बढ़ती आबादी, ड्रोन दीदी योजना, योग दिवस की तैयारियों सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए। गणेश जोशी ने कहा कि यह कार्यक्रम आज देशवासियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुका है। मंत्री जोशी ने लोगों से अपील की कि वे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें और इससे मिलने वाली प्रेरणा को अपने जीवन में उतारें, ताकि समाज और राष्ट्र निर्माण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर सैनिकों ने अपनी वीरता का परिचय दिया। इसमें दो राय नहीं कि एस-400 सुरक्षा कवच और हमारे सैनिकों ने दुश्मनों के अभेद्य कवच को नेस्तनाबूत कर दिया।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मन की बात कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जागरूक करने के साथ-साथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना से देश को सशक्त बनाने का काम दिया है।

Leave a Reply