डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अनु कपूर की ‘फिल्म उत्तर द पुत्तर’ की शूटिंग का आज चौथा दिन

देहरादून।डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में चल रही उत्तर द पुत्तर’ फिल्म की शूटिंग का आज चौथा दिन था ।

अब तक की शूट में बॉलीवुड के कुछ नामी अभिनेता और अभिनेत्री डीबीएस में मौजूद रहे जिनमे से अनू कपूर जी के साथ पवन मल्होत्रा, ब्रिजेंद्र काला , सुमित गुलाटी, नितिन अरोड़ा व अभिनेत्री रुकसार रहमान भी सेट पे दिखे !श्री अनु कपूर ने डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की सराहाना करते हुए कहा कि फ़िल्म और मीडिया जैसे कोर्स को प्रमोट करने और लाइव प्प्रोडक्शन निर्देशन और फ़िल्म से जुड़ी बारीकियों को सीखने का ये सही माध्यम है ।फ़िल्म के सेट पे अभिनेताओं ने यूनिवर्सिटी के मास्कॉम के बचो से शूटिंग के दौरान फ़िल्मो से जुड़ी कुछ विशेष टिप्पणियाँ भी दी।

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के क़रीब ४० छात्र छात्राओ को फ़िल्म के एक सीन का हिस्सा होने का भी अवसर मिला ।
यूनिवर्सिटी स्टाफ से रजिस्ट्रार डॉ. रोहित रस्तोगी , फैकल्टी डॉ नेहा चौकसी , जैवीर त्यागी , डॉ. रश्मि नेगी राजकुमार मट्टू ,चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर श्री विजय आदि की शूट के प्रबंधन में अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply