सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के भैया शिवम का चयन लाल-लाडली योजना में हुआ

कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर,रजरप्पा प्रोजेक्ट के भैया शिवम मिश्रा पिता कुंदन कुमार मिश्रा का चयन सीसीएल के लाल-लाडली योजना में हुआ है।

प्रत्येक वर्ष सीसीएल अपने कमांड क्षेत्र के दसवीं पास बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु ‘ सीसीएल के लाल-लाडली योजना ‘ लेकर आती है। जिसमें 20 मेधावी लाल और 20 मेधावी लाडली का नामांकन लिया जाता है। चयनित छात्र-छात्राओं को आईआईटी के लिए निः शुल्क कोचिंग सुविधा, प्लस टू के लिए डीएवी गाँधी नगर रांची में पढ़ने और छात्रावास की सुविधा दी जाती है।
प्राचार्य उमेश प्रसाद सहित विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह,सीएसआर नोडल अधिकारी आशीष झा,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने भैया शिवम को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Leave a Reply