रुड़की। विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ श्रीगोपाल नारसन ने हाल ही में दिवंगत हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ योगेन्द्रनाथ शर्मा ‘अरुण’ के नाम पर रुड़की में एक द्वार का निर्माण व एक मार्ग का नामकरण करने की घोषणा का स्वागत किया है।उन्होंने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त किया है।डॉ अरुण की श्रद्धांजलि सभा मे उक्त नेताओं द्वारा उक्त घोषणा के साथ ही लेखक गांव में भी डॉ अरुण की स्मृतियां सहेजने की जानकारी दी गई।श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि डॉ योगेन्द्रनाथ शर्मा अरुण ने अपने जीवनकाल में 40 से अधिक पुस्तकें लिखी और राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के सदस्य पद पर रहने के साथ ही उन्हें अकादमी सम्मान, केंद्रीय हिंदी संस्थान का सर्वोच्च सम्मान, स्वयम्भू अपभ्रंश राष्ट्रीय सम्मान आदि मिल चुके है।वे अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में राष्ट्रपति के नामिनी रहे है।