वाटिका खंड के भैया बहनों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा के वाटिका खंड के नन्हें विद्यार्थियों को कराया गया मंदिर दर्शन व पार्क भ्रमण

कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा के वाटिका खंड के छोटे भैया-बहनों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत मंदिर दर्शन एवं अपर्णा वाटिका पार्क ले जाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आध्यात्मिकता और प्रकृति से जुड़ने का सुखद अनुभव प्राप्त किया।
भ्रमण की शुरुआत मंदिर दर्शन से हुई, जहाँ बच्चों ने पूजा-अर्चना कर भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को समीप से जाना। इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को अपर्णा वाटिका पार्क घुमाया गया, जहाँ उन्होंने प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठाया। विभिन्न पौधों, खेलों व स्वच्छ हरियाली से युक्त इस पार्क में बच्चों ने खूब आनंद लिया।
प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण न केवल विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उन्हें जीवन से जुड़े व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करते हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
शैक्षणिक भ्रमण में वाटिका प्रमुख अमृता चौधरी, ललिता गिरि,पूनम सिंह,रानी कुमारी एवं ज्योति कुशवाहा उपस्थित रही। बच्चों में इस भ्रमण को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

Leave a Reply