Operation Sindoor: सेना ने जारी किया नया वीडियो

लखनऊ। भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का एक शौर्य से भरपूर नया वीडियो जारी किया है।
https://x.com/westerncomd_IA/status/1924287683834085748?t=FHiNByWa7RlRt_jeSPCwqw&s=09
इस वीडियो में सेना पाकिस्तान के ड्रोन हमले का करारा जवाब देती दिख रही है। सेना ने वीडियो जारी करते हुए लिखा, “हम धरती से आकाश तक की रक्षा करते हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का जवाब दिया और दुश्मन की चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया। सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित वीडियो लगातार साझा किए जा रहे हैं।

53 सेकंड के इस वीडियो में भारतीय सेना का अदम्य शौर्य और साहस स्पष्ट झलकता है। पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे ड्रोन हमलों का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना ने वीडियो जारी करते हुए कहा, “दुश्मनों को धूल में मिला दिया।

बीते रविवार (18 मई) को भी ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें पाकिस्तान के मिसाइल हमले को नाकाम कर जवाबी कार्रवाई दिखाई गई। इस वीडियो में जबरदस्त धमाके स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

पहलगाम हमले का भारत ने लिया बदला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें एक नेपाली पर्यटक भी मारा गया। इसके जवाब में 6-7 मई की रात भारत ने कार्रवाई की और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने 7 से 10 मई के बीच भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से लगातार हमले किए।

भारत ने पाकिस्तान के हमलों का करारा जवाब दिया और उसके 11 एयरबेसों को नष्ट कर दिया। 10 मई की शाम को दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने इसका पालन नहीं किया। उस रात भी पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमले किए, हालांकि उसके मंसूबे कामयाब नहीं हुए।

Leave a Reply