गोला। स्थानीय विधायक ममता देवी व अनुमंडल पदाधिकारी शनिवार को गोला रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने पहुंचे। गोला रेलवे साइडिंग में वर्षों से अवैध रूप से भंडारित कोयले में लगी आग से क्षेत्र में फैला घना धुआं और जहरीला प्रदूषण अब स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट बन चुका है।
पास ही के विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों पर भी जहरीले धुएं का गहरा असर देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, बच्चों की तबीयत बिगड़ने जैसी समस्याओं समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। इसके अलावे किसानों ने भी अपनी समस्याओं से विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया।
जिसमें बताया गया कि कोयला भंडार डिपो क्षेत्र के आस पास किसानों की फसलों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। आस पास के पेड़ पौधे कुछ सुख गए हैं कुछ सूखने के कगार पर हैं। बताया गया कि इतने के बावजूद भी जल रहे कोयले के ऊपर दर्जनों हाइवा से कोयला डंप किया जा रहा हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर मामले से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ममता देवी ने कहा कि हमने राज्य प्रशासन से अपील की हैं कि इस गम्भीर मुद्दे की समुचित जांच हो और क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाए।