लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी की 13 मई को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। लाखों छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस साल का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा सा बेहतर है।
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप की मदद से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।