नई दिल्ली। भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को नष्ट किया, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ की कोशिशें हो रही थीं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के कम से कम चार एयरबेस भारतीय हमलों का निशाना बने। साथ ही, श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ भारी मुठभेड़ जारी है। सेना ने क्षेत्र में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को सक्रिय कर दिया है।
पाकिस्तान ने कल रात भारत के 26 शहरों पर किया हमला
कल रात पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों पर हमला किया। भारतीय सेना ने भी त्वरित कार्रवाई की। नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई स्थानों पर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस मामले में आधिकारिक मीडिया ब्रीफिंग होने वाली थी, जिसे 10:30 बजे किया जाएगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार, LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तान की सेना द्वारा भारतीय शहरों पर किए गए ड्रोन हमलों के जवाब में भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में पाक के खिलाफ मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की।
पाकिस्तान ने कबूली तीन एयरबेसों पर निशाने की बात
शनिवार सुबह पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके तीन एयरबेसों पर भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने हमला किया। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में सुबह करीब 4 बजे आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झांग जिले में शोरकोट) एयरबेसों को निशाना बनाया गया। इसके कुछ समय बाद भारत में सूत्रों के हवाले से जवाबी कार्रवाई की खबरें भी सामने आईं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव चरम पर
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी लॉन्चपैडों पर सटीक हमले किए गए, जिसके बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। पाकिस्तान ने गुरुवार के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत के 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए।
पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को रोका गया
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हवाई अड्डों और हवाई ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के दुश्मन के प्रयासों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को रोक दिया, जिनमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू हवाई अड्डा भी शामिल था।