बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में आवास एवं मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की

गोला।मंगलवार को प्रखंड कार्यालय गोला के सभागार में बीडीओ डॉ सुधा वर्मा द्वारा आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक तथा सभी अभियंता उपस्थित थे।

जिसमें आवास और मनरेगा की योजनाओं के प्रगति की रिपोर्ट देखी गई। सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आवास योजनाओं की प्रगति का हिसाब किताब हर सप्ताह कार्यालय को प्रेषित किया जाए। ध्यान रहे कि सभी योजनाएं निर्धारित समय में पूरी की जाए। समीक्षात्मक बैठक के बाद बीडीओ ने सुतरी पंचायत का दौरा किया। यहां ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई। उन्होंने पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का एक प्रतिवेदन तैयार कर कार्यालय को सौंपी जाए। ताकि जल्द इनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। इसके अलावा बीडीओ ने आवास योजना और मनरेगा योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया।

Leave a Reply