सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में योजना बैठक का आयोजन

रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में मंगलवार को विद्या विकास समिति के विभाग प्रमुख(जमशेदपुर) तुलसी प्रसाद ठाकुर, रामगढ़ संकुल प्रमुख सह रामगढ़ विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण चौधरी के साथ स्थानीय विद्यालय के आचार्यों की योजना बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी 12-13 मई को सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में आयोजित होने वाले प्रांतीय संकुल प्रमुख एवं संकुल संयोजक बैठक एवं प्रांतीय विषय प्रमुख तथा विषय सह प्रमुख बैठक को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस आयोजन में झारखंड के विभिन्न सरस्वती विद्या मंदिर से लगभग एक सौ बीस आचार्य एवं आचार्या हिस्सा लेंगे l उनके आवास,भोजन,जल,प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था पर चर्चा करते हुए इसकी समीक्षा की गई। इसके लिए कई आवश्यक विभाग बनाकर आचार्यों को दायित्व दिया गया, ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।इस बैठक में विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना,अमरदीप,बच्चूलाल तिवारी,चितरंजन लाल खन्ना,अनिल कुमार त्रिपाठी,रेखा कुमारी,ललिता गिरि,डॉ गायत्री कुमारी,पूनम सिंह,ज्योति राजहंस,गायत्री कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply