पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात

करनाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। यहां उन्होंने विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों और पत्नी हिमांशी से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। राहुल गांदी के दौरे को देखते हुए घर के आस पास और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जानकारी के अनुसार, रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा पहले ही विनय नरवाल के घर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी शहीद की पत्नी हिमांशी नरवाल और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की

Leave a Reply