दुकान पर लगे अवैध बैनर को निकलवाया गया

सिविल सर्जन रामगढ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी के निर्देशानुसार रामगढ़ थाना अंतर्गत जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप के द्वारा रामगढ़ ब्लॉक से बस स्टैंड तक कोटपा 2003 के अंतर्गत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कोटपा अंतर्गत 6a एवं धारा 4 के अंतर्गत 11 दुकानदारों से 2000 रुपए का आर्थिक दंड वसूला गया ।

बहुत से दुकानदारों से उनके दुकान पर लगे अवैध बैनर को निकलवाया गया। होटल और मॉल में धूम्रपान निषेध का बोर्ड नहीं होने की स्थिति में अर्थदंड लिया गया, उन्हें प्रारूप दिया गया तथा उसे लगाने हेतु निर्देश दिया गया। तंबाकू दुकानदारों द्वारा साइनेज लगाया जाना अनिवार्य है नहीं रहने पर 200 रुपए का आर्थिक दंड लिया जाएगा। छापेमारी में तम्बाकू नियंत्रण परामर्शी, फूड सेफ्टी कर्मी एवं रामगढ़ थाना का सहयोग रहा ।

Leave a Reply