रामगढ़।रामगढ़ जिले में होने वाली नीट परीक्षा 2025 के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा रीना कुजूर द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, केंद्र अधीक्षकों सहित अन्य को जानकारी दी गई की नीट परीक्षा 2025 के तहत 4 मई को रामगढ़ जिले के तीन परीक्षा केंद्रों आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़, केंद्रीय विद्यालय रामगढ़, केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में रामगढ़ जिला अंतर्गत तीन केंद्रों पर 905 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा नीट परीक्षा के तहत जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए परीक्षा के दौरान उनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल रामगढ़ को परीक्षा के दिन नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपायुक्त में परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की अच्छी तरह से फ्रिस्किंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, केंद्र अधीक्षकों सहित अन्य उपस्थित थे।