जरूरतमंद परिवार के बीच लहंगा वितरण

सामाजिक समरसता और सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से  सांसद  मनीष जायसवाल  के सौजन्य से हजारीबाग लोकसभा के जरूरतमंद परिवार के बीच लहंगा वितरण किया जा रहा है। आज इसी क्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चितरपुर मंडल के बोरोबिंग पंचायत के मुरूबन्दा निवासी श्री कामेश्वर महतो की सुपुत्री नेहा कुमारी के विवाह के अवसर पर लहंगा भेंट किया गया और परिवार की खुशी में सहभागी बनें।
मौके पर चितरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार, चितरपुर सांसद प्रतिनिधि अर्जुन कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, दिपक दांगी, मंडल मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार,
बूथ अध्यक्ष प्रेमनाथ महतो, देवधारी करमाली समेत कई गणमान्य महिला एवं पुरुष मौजूद थें। सभी ने इस पल की सराहना करते इस समाज के जरूरतमंदों के लिए प्रेरणादायक कदम बताया और इस सामाजिक कार्य के लिए सांसद श्री मनीष जायसवाल जी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply