भुरकुंडा: ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत, नग्न अवस्था में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

भुरकुंडा। भदानीनगर थाना क्षेत्र के बनगड़ा के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव नग्न अवस्था में था, जिससे स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन सकते में आ गए।

घटना बनगड़ा रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 110/24 और 110/26 के बीच की है। सुबह ग्रामीणों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और भदानीनगर पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पतरातू आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार एवं सोमय मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर किनारे किया तथा कपड़े से ढंक दिया गया।

शव की स्थिति बेहद भयावह थी — व्यक्ति का एक पैर कट चुका था और चेहरे एवं सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद अब तक कटा हुआ पैर बरामद नहीं किया जा सका है। आशंका जताई जा रही है कि वह हिस्सा ट्रेन के साथ खिंच गया होगा या किसी जानवर द्वारा उठाकर ले जाया गया होगा।

आरपीएफ अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि व्यक्ति को पीछे से ट्रेन ने टक्कर मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान सुनिश्चित करने हेतु आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस एक पैर की खोजबीन में जुटी हुई है।

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोगों में भय का माहौल है।

Leave a Reply