कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में शुक्रवार को विद्यालय स्तर पर भैया-बहनों में वेश-बस्ता व स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद के निर्देश में किया गया। वहीं, निर्णायक की भूमिका में राकेश कुमार सहाय,रेखा कुमारी एवं श्वेता पंडा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेश प्रतियोगिता में वाटिका खंड में प्रथम अखंड वैभव, द्वितीय अंशिका परी एवं तृतीय काव्य कुमारी तथा शिशु वर्ग में प्रथम मेघ कुमारी,द्वितीय श्रेया रानी तथा तृतीय प्रीतम कुमार रहा।बाल वर्ग में प्रथम मिष्टी घोषाल,द्वितीय रीत कुमारी तथा तृतीय धनराज कुमार और किशोर वर्ग में प्रथम हर्षित कुमार,द्वितीय खुशी कुमारी,तृतीय स्थान जिया कुमारी ने हासिल किया। वहीं तरुण वर्ग में प्रथम ज्योति कुमारी, द्वितीय कुमारी मानशी व तृतीय स्थान पर पुष्पा कुमारी रही। सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया।प्राचार्य ने भैया बहनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन एवं स्वच्छता हमारे विद्यालय का महत्वपूर्ण अंग है। अनुशासन के बल पर ही हम आगे बढ़ते हैं और हमें कामयाबी मिलती है।हम सभी को अनुशासन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या ज्योति राजहंस,मिथिलेश कुमार खन्ना, ललिता गिरि,अमृता चौधरी,पूनम सिंह आदि की प्रमुख भूमिका रही।