सोसो कलां गांव में पंचायती राज दिवस पर निकली प्रभातफेरी

गोला ।प्रखंड के सोसो कलां गांव में गुरुवार को पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसो कलां के परिसर से स्कूली छात्र छात्राओं के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता एवं मुखिया प्रतिनिधि बजरंग कुमार महथा ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर गांव के लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ताकि हमारा पंचायत हमारा गांव संपूर्ण रुप से साफ रह सके। इस अभियान में स्कूली बच्चों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह की दीदियों, जल सहिया, जनप्रतिनिधियों और गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ स्वच्छता जागरुकता के लिए प्रभातफेरी निकाली गई।वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई भी किया गया।प्रभातफेरी के दौरान गांव के मोहल्लों में स्वच्छता को अपनाना है गंदगी दूर भगाना है आदि नारे लगाए गए। प्रभातफेरी के बाद सभी विद्यालय व पंचायत भवन में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कर्मा टोला में सफाई भी किया गया। इस अवसर पर विशेष ग्राम सभा एवं पंचायती राज दिवस पर प्रधान मंत्री द्वारा अभिभाषण का प्रसारण दिखाया गया।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बजरंग कुमार महथा, उपमुखिया लईक आलम, पंचायत समिति सदस्य अमीरून निशा, पंचायत सचिव संगीता लकड़ा, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तनवीर आलम, शिक्षक नरेश, पारा शिक्षक झूलन महतो, संजय कुमार, रूही शबाना, यशोदा देवी, मोबीन अहमद, एहसानुल हक, पंचायत सहायक विवेक कुमार महतो, प्रज्ञा केंद्र संचालक मोबिन अहमद, रोजगार सेवक संदीप कुमार दास,रेखा कुमारी, रियाज अहमद, बेलाल राय,आंगन बाड़ी सेविका, सहायिका, जेएसएलपीएस की महिलाएं शामिल थे।

Leave a Reply