आतंकवादियों की एक और कायराना हरकत, बाल-बाल बचे जवान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद सेना लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी की वजह से दक्षिण कश्मीर के मंगनहामा त्राल में सुरक्षाबलों का एक दल आतंकी आसिफ शेख के घर तलाशी लेने गया था।

तलाशी के दौरान जवानों की नजर वहां रखे एक आईडी और कुछ अन्य विस्फोटक पर गई। उसी समय समय सुरक्षाबल तुरंत बाहर निकले ताकि बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त विस्फोटक को अपने कब्जे में ले सकें, लेकिन जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम बाहर निकली धमाका हो गया। आसिफ शेख, पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों में एक है।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था आदिल शेख

बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी का घर सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। माना जाता है कि वह भी पहलगाम हमले में शामिल था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा पर गया था। जहां उसने कथित तौर पर पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था।

आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से 26 पर्यटकों की जान चली गई। यह हमला देश के लिए बड़ा आघात रहा। अटैक के बाद 24 अप्रैल को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाई गई। इस मीटिंग में पाकिस्तान के विरुद्ध पांच फैसले लिए गए। जिससे आतंकवाद की संरक्षण देने वाले पाकिस्तान का दिमाग ठिकाने लग सके।

इन फैसलों में सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी-वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद, पाकिस्तानी उच्चायोग पर कार्रवाई और पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करना शामिल है।

Leave a Reply