विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव का एक दिवसीय प्रवास

कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में शनिवार को विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव का आज सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा में एक दिवसीय प्रवास हुआ।उनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद एवं विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा किया गया।

प्रवास के दौरान श्री राव ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का अवलोकन किया।उसके पश्चात आचार्यों से संवाद किए जिसमे उन्होंने आचार्यों को संबोधित करते हुए विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषयों पर चर्चा किये साथ ही सभी आचार्यों को इन आधारभूत विषयों की सामान्य जानकारी रखने की बात कही।संस्कृति बोध परियोजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए इसके लक्ष्यों पर प्रकाश डालें।आचार्यों को पाठ्यपुस्तको तक सीमित नही रहने की बात कही।उन्होंने विषयों को रोचक बनाकर खेल-खेल में शिक्षा देनी की बात कही जिससे कि बच्चों को विषयों का डर खत्म हो सके।भैया बहनों को अच्छे नागरिक बनाने की बात कही।इस दौरान विद्यालय के सभी आचार्य दीदीजी उपस्थित थे।

Leave a Reply