“जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन

श्री अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के नेतृत्व में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन “फुटबॉल मैदान, रामगढ़” में किया गया। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान कुल 52 शिकायतकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी शिकायतों / समस्याओं को पुलिस के समक्ष साझा किया।

पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित थाना / ओ०पी० प्रभारी को निष्पक्षता से जाँच कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु थाना / ओ०पी० प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया, जिसमें कार्यक्रम के दौरान ही कुल 03 मामलों का निपटारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी, रामगढ़, भूमि उपसमाहर्ता, रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू / रामगढ़, डी०सी०एल०आर० रामगढ़, अंचल अधिकारी, दुलमी /माण्डू / पतरातू/गोला / चितरपुर, परिचारी प्रवर, परिचारी, पुलिस केन्द्र, रामगढ, पुलिस निरीक्षक, माण्डू / गोला, सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी, पैरा लीगल वॉलंटियर एवं अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply