देहरादून। DBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी का चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव Genesis 2025 बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ शुरू हुआ। यह महोत्सव चार प्रमुख क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है – ManFest (प्रबंधन महोत्सव), CultFest (सांस्कृतिक महोत्सव), TechFest (प्रौद्योगिकी महोत्सव), और DBS Premier League (खेल महोत्सव)।
इस वर्ष Genesis 2025 में भारत के लगभग सभी राज्यों की यूनिवर्सिटीज़ से कुल 32 कॉलेजों ने भाग लिया है, जिसने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर एक गौरवशाली पहचान दिलाई है।
पहले दिन की शुरुआत जोशपूर्ण फुटबॉल मुकाबलों से हुई। इसके बाद बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और पूल (8-बॉल) जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। शाम को CultFest के तहत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं — जिनमें एकल एवं युगल गायन, नृत्य और रैप बैटल्स की शुरुआती प्रतियोगिताएँ शामिल थीं।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. दुर्गेश पंत, निदेशक, उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) रहे। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की खुलकर सराहना की और यूनिवर्सिटी की आयोजन क्षमता को सराहा।
इस मौके पर DBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सभी शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे – माननीय अध्यक्ष श्री मोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. अंजुम अग्रवाल, कुलपति डॉ. संजय जोस्वाला, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. राजीव हरिद्वाज व डॉ. मनीष प्रतिक, निदेशक डॉ. सुरेश अय्यर, रजिस्ट्रार डॉ. रोहित रस्तोगी, COE डॉ. मकरंद जोशी, अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक डॉ. ज्योति बंसल, साथ ही फैकल्टी सदस्य और छात्र समुदाय।
Genesis 2025 का पहला दिन ऊर्जा, उत्साह और विविधता से भरपूर रहा, जिससे आने वाले दिनों के लिए उम्मीदें और बढ़ गई हैं।