चैत माह में दिन बृहस्पतिवार से शुरू हुए यज्ञ महायज्ञ का आयोजन बरियातू पंचायत के नावाडीह ग्राम में किया गया ,आज यज्ञ के अंतिम दिन व्रतियों ने बहुत ही उत्साह के साथ यज्ञ मण्डप में परिक्रमा कर भाग लिया तथा जय जय श्री राम जय जय के नारे लगाए गए ,,दिन भर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया तदोपरांत यज्ञ स्थल पर यज्ञ कर पूर्णाहुति किया गया । ज्ञात हो कि 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यज्ञ का आयोजन किया गया हैं जिसमें आचार्य श्री लोग आकर अपना प्रवचन संत सनातन के उत्थान और लोगों में ईश्वर प्रेम ईश्वर भक्ति के लिए भक्तजनों को हमेशा कृतसंकल्प होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने माता पिता गुरुजनों को आदर्श रूप से अपने जीवन में आत्मसात करने का गुड रहस्य बताया गया । कार्यक्रम में भक्त लोगों ने खूब आनंद लिया तथ जय श्री संत सनातन की जय का जयकारा लगाया गया । मंदिर कमिटी के तमाम सदस्य इस महान कार्य के लिए दिन रात मेहनत किए तथा कार्य को अंतिम रूप देते हुए भगवान की आराधना कर यज्ञ कार्य का समापन किया गया । कार्यक्रम के अंतिम दिन थोड़ी बारिश के कारण भक्तजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा किंतु ईश्वर भक्ति में इतना शक्ति हैं कि भक्तजन परिक्रमा स्थल पर झूमते गाते हुए सभी ने आनंदित होकर विभोर हो गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लड्डू गोपाल सिंह ,सचिव जयराम महतो , कोषाध्यक्ष संतोष दांगी ,कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंह , संरक्षक लखन सिंह , उपकोषाध्यक् लखीचरण सिंह उपाध्यक्ष वकील सिंह सह सचिव आनंद राम मुंडा ,राकेश पांडे ,भागवत तिवारी बालेश्वर सिंह सदस्य तपेश्वर सिंह , करम देव सिंह , दिलीप सिंह , संजीव सिंह , उपेंद्र सिंह , अशोक सिंह , राजू महतो, कुलदीप दांगी , रामसेवक सिंह रणजीत सिंह , शगनु महतो, मुकेश सिंह ,दिनेश सिंह सहित पूरे ग्राम वासी ने अपनी सहभागिता पूरे निष्ठा के साथ कर रहे थे तथा मंदिर कमिटी ने समस्त सनातनी हिंदू भाइयों बहनों को इस का में अपनी सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया तथा अगले वर्ष पुनः इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हो ऐसी शक्ति ईश्वर पूरे संत सनातन हिन्दू परिवार जनों को शक्ति प्रदान करे ।